सच की पड़ताल : क्या पाकिस्तान में फिर ख़तरे में है लोकतंत्र?
प्रकाशित: मई 24, 2023 10:36 PM IST | अवधि: 14:25
Share
इमरान खान की रिहाई के बाद भी पाकिस्तान की हुकूमत लगातार इमरान खान और उनकी पार्टी पर शिकंजा कसने में लगी हुई है. बीते दिनों ये आरोप लगाया गया कि लाहौर में उनके जमां पार्क के घर में चालीस आतंकी छुपे हुए हैं.