Russia Ukraine War: अगर Putin-Trump मिले तो Yalta Summit की तरह बदलेंगे वर्ल्ड ऑर्डर?| NDTV Xplainer

  • 2:09
  • प्रकाशित: फ़रवरी 25, 2025

Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध ख़त्म कराने की कोशिशों के बीच व्लादिमीर पुतिन के साथ नए सिरे से संपर्क स्थापित करने की डोनल्ड ट्रंप की कोशिशें कितनी अहम साबित हो सकती हैं. अगर जल्द ही डोनल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की बैठक होती है और दोनों देश एक दूसरे के और क़रीब आते हैं, किसी बड़े फ़ैसले का ऐलान करते हैं तो ये दुनिया का बड़ा ऐतिहासिक मौका होगा. जो विश्व की भू राजनीति को नए सिरे से तय कर देगा. कुछ जानकार मानते हैं कि ये उतना ही अहम हो सकता है जितना अस्सी साल पहले दूसरे विश्व युद्ध (Second World War) के लगभग अंत में हुआ याल्टा सम्मेलन (Yalta Summit). ये सम्मेलन तत्कालीन सोवियत संघ के एक रिज़ॉर्ट टाउनशिप याल्टा में 4 से 11 फरवरी 1945 के बीच हुआ. इसमें युद्ध के भविष्य और उसके बाद की दुनिया पर विचार किया गया.

संबंधित वीडियो