Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन जंग के 3 साल पूरे हो गए हैं...24 फरवरी 2022 को यूक्रेन में विध्वंस और तबाही का सिलसिला शुरू हुआ था. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक रूस, यूक्रेन के 18 फीसदी हिस्से पर कब्जा कर चुका है. जंग के 3 साल पूरे होने के मौके पर कीव में दुनिया के कई बड़े नेता जुटे हैं. इस दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस के साथ जंग खत्म करने का प्रस्ताव रखा. उन्होंने कहा कि रूस, यूक्रेन के सभी सैनिकों और नागरिकों को रिहा करे, इसके बदले यूक्रेन भी युद्धबंदियों को रिहा करेगा. युद्ध समाप्त करने की शुरुआत का ये एक सही तरीका होगा. देखिए उमाशंकर सिंह की रिपोर्ट.