Russia Ukraine War: अमेरिका (America) के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पेरिस (Paris) की यात्रा पर हैं. जहां वो ऐतिहासिक चर्च ‘नोट्रे डेम कैथेड्रल’ के जीर्णोद्धार पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे हुए हैं. इस मौके पर राजधानी पेरिस में फ्रांस (France) के राष्ट्रपति इमेन्यूल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने उनका जोरदार स्वागत किया. खास बात ये है कि इस दौरे पर उन्होंने मैक्रों के साथ साथ यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) से भी मुलाकात की. ये मुलाकात इसलिए भी खास हो जाती है कि यूक्रेन-रूस युद्ध को लेकर ट्रंप की नीति बाइडन सरकार (Biden Government) से अलग है और वो बार बार युद्ध खत्म करवाने का वादा करते नज़र आए हैं. इधर, जेलेंस्की की कोशिश अमेरिकी मदद को जारी रखने की है. इधर ट्रंप के पहले कार्यकाल में मैक्रो और उनके बीच संबंध बेहतर नहीं थे. अब कल की मुलाकात के दौरान ट्रंप ने मैक्रों से अपने रिश्ते की तारीफ की और कहा कि सभी जानते हैं कि हमारे बीच शानदार रिश्ते हैं.