Russia Ukraine War: Ceasefire के बीच Russia ने Drone से दागे आग के गोले, Kharkiv में सब किया राख

  • 1:26
  • प्रकाशित: मार्च 28, 2025

Russia Drone Attack On Ukraine: युद्ध विराम की कोशिशों के बीच रूस ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव पर एयर स्ट्राइक किया... जिसमें कम से कम 12 लोग घायल हो गए... जिनमें 12 साल की एक बच्ची भी शामिल है। रूस ने एक के बाद कई ड्रोन हमले किए... जिनसे कई जगहों पर आग लग गई। राहत और बचाव का काम जारी है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने एक बयान जारी करके कहा कि रूस ने सुमी और दनीप्रो पर भी हमला किया... इन हमलों के बाद आग की तस्वीरें दहशत पैदा करने वाली हैं... आग को कई घंटों की मशक्कत के बाद बुझा लिया गया...

संबंधित वीडियो