Rudraprayag Accident: रुद्रप्रयाग में Rishikesh-Badrinath Highway पर बड़ा हादसा, 12 लोगों की मौत

 

Uttarakhand Accident: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर शनिवार को एक टेम्पो ट्रैवलर के गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए. इस टेम्पो में 26 से ज्यादा लोग सवार थे. यह जानकारी राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने दी. SDRF अधिकारी ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है. मणिकांत मिश्रा ने बताया कि टेम्पो ट्रैवलर शुक्रवार रात करीब 11 बजे दिल्ली से रवाना हुआ था और चोपटा जा रहा था.

संबंधित वीडियो