अब लाउडस्पीकर से अजान को लेकर फिर से बवाल शुरू हो गया है. नया मसला ये है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति संगीता श्रीवास्तव ने प्रयाग राज के डीएम को खत लिखकर कहा है कि 5:30 बजे जब उनके पड़ोस में अजान होती है, तो उनकी नींद में खलल पड़ता है. वो जाग जाती हैं, दोबारा उनको नींद नहीं आती है, इससे उनके सिर में दर्द होने लगता है, और उनके दिन के काम में भी असर पड़ता है. वहां के डीआईजी ने कहा है कि जो नियम कानून है उसका पालन कराया जाएगा. उस मस्जिद के मैनेजमेंट का कहना है कि लाउडस्पीकर से अजान के लिए उन्होंने जिला प्रशासन से इजाजत ले रखी है. वीसी की शिकायत के बाद उन्होंने अपने लाउडस्पीकर का वॉल्यूम कम कर दिया है.