Parliament Monsoon Session: संसद में आज से ऑपरेशन सिंदूर पर बहस की शुरुआत हो रही है. हालांकि इससे पहले एनडीए के सांसदों ने डिंपल यादव के मुद्दे पर अखिलेश यादव को घेर लिया है. गौरतलब है कि हाल ही में मौलाना साजिद रशीदी ने सपा प्रमुख की पत्नी और सांसद डिंपल यादव को लेकर एक टिप्पणी की थी जिसे लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. मौलाना साजिद रशीदी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें मौलाना यह कहते हुए सुने जा सकते है कि मस्जिद में हुई बैठक में सपा की तरफ से 2 महिलाएं बैठी हैं. एक इकरा हसन हैं जो सर ढक कर बैठी हैं. इसी के बाद मौलाना ने डिंपल यादव के पहनावे पर कमेंट किया. जिस पर विवाद छिड़ गया. मौलाना की इस टिप्पणी को लेकर कई महिलाओं ने भी आवाज उठाई है और इसकी निंदा की है.