राजस्थान के चुनावी मैदान में मौजूदगी दर्ज करा रहे राजघराने

  • 16:14
  • प्रकाशित: अप्रैल 27, 2019
बीजेपी ने राजसमंद से राजुकमारी दीया कुमारी को चुनाव मैदान में उतारा है. जयपुर के पूर्व राजघराने की हैं दीया कुमारी. राजकुमारी होना उनकी गलती नहीं. वह लोगों के बीच काम करने आई हैं. दीया का मुकाबला है कांग्रेस के 75 वर्ष के देवकीनंदन काका से.अलवर से भंवर जितेंद्र बीजेपी ने राजसमंद से राजुकमारी दीया कुमारी को चुनाव मैदान में उतारा है. जयपुर के पूर्व राजघराने की हैं दीया कुमारी. राजकुमारी होना उनकी गलती नहीं. वह लोगों के बीच काम करने आई हैं. दीया का मुकाबला है कांग्रेस के 75 वर्ष के देवकीनंदन काका से.अलवर से कांग्रेस के टिकट पर लड़ रहे भंवर जितेंद्र सिंह अलवर राजघराने के उत्तराधिकारी हैं. वह तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं.सिंह अलवर राजघराने के उत्तराधिकारी हैं. वह तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं.

संबंधित वीडियो