रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' करण जौहर ने डायरेक्ट की है. रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी, आमिर बशीर, तोता रॉय चौधरी, चूर्नी गांगुली और अंजली आनंद लीड रोल में हैं. करण जौहर ने सात साल बाद डायरेक्शन की दिशा में कदम बढ़ाया है. उन्होंने प्रेम कहानी उठायी है और वह भी नए दौर की और नए तेवरों के साथ. लेकिन कहानी और पात्रों को दिखाने के मामले में वह कुछ भी नया करते नजर नहीं आते हैं. 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' एक औसत फैमिली ड्रामा के तौर पर उभरकर सामने आती है. जानिए पूरा रिव्यू...