CITY CENTRE : दिल्ली में सीलिंग पर हंगामा जारी, 26/11 हमले के बाद पहली बार मुंबई आया बेबी मोशे!

  • 16:53
  • प्रकाशित: जनवरी 16, 2018
सीलिंग के इस दौर में 351 सड़कों को लेकर दिल्ली की राजनीति गरमाई है. इलाकों की ये सड़कें रेसिडेंशियल कैटेगरी में आती हैं. फिर भी कारोबार यहां चल रहा है जिसपर सीधे तौर पर सीलिंग की तलवार लटकी है. वहीं इज़रायल का बेबी मोशे मुंबई पहुंच चुका है. बेबी मोशे आज मुंबई में नरीमन हाउस के साथ-साथ गेटवे ऑफ़ इंडिया और ताज होटल घूमने गया. 26/11 मुंबई हमले में बेबी मोशे ने अपने माता-पिता को खो दिया था. उस समय वह सिर्फ़ 2 साल का था. अपने माता-पिता के साथ वह नरीमन हाउस में रूका था. 26/11 हमले के बाद यह पहली बार है जब बेबी मोशे भारत आया है.