आरके पुरम हत्याकांड: हत्या के कुछ ही मिनट पहले ज्योति ने पुलिस को किया था कॉल, दी थी जानकारी

रविवार सुबह की अंबेडकर बस्ती गोलियों की आवाज से गूंज उठी. हथियारबंद दस लड़कों ने अचानक फाइरिंग शुरू कर दी. फाइरिंग में तीस साल की पिंकी और उनतीस साल की ज्योति की मौत हो गई. दोनों सगी बहनें थीं. उनके भाई ललित के मुताबिक हमलावर उसे मारने आए थे. लेकिन निशाने पर उसकी बहनें आ गईं.

संबंधित वीडियो