कांग्रेस से बीजेपी में आईं वरिष्ठ नेता रीता बहुगुणा जोशी इलाहाबाद से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं. उनका मुकाबला महागठबंधन के उम्मीदवार से है. इस सीट पर 12 मई को चुनाव होना है. रीता ने अपने चुनाव लड़ने पर एनडीटीवी के संवाददाता रवीश रंजन शुक्ला से बात की और बताया कि कांग्रेस ने 20 सालों में अपना जनाधार खो दिया है.