इजरायल-हमास जंग में कई देशों के कूदने का खतरा बढ़ा?

  • 3:23
  • प्रकाशित: जनवरी 04, 2024
इजरायल-हमास जंग के बीच ऐसे कई developments हो रहे हैं, जिससे इस युद्ध के फैलने का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. पहले दक्षिणी बेरूत में हमले की खबर आई, जिसमें हमास के उपनेता सालेह अल अरौरी की मौत हुई. Israel ने इसकी सीधी जिम्मेदारी नहीं ली लेकिन हमले उसी ने किये ये लेबनान की तरफ से भी कहा गया और ईरान की तरफ से भी. इसे लेबनान की संप्रभुता पर भी हमला माना गया. ईरान ने इस हमले की आलोचना की. ईरान ने इसे आतंकवादी हमला करार दिया है...

संबंधित वीडियो