Rising Rajasthan Summit | Digital Data और डिलीवरी की पावर बताती है भारत की सफलता की कहानी : PM Modi

  • 8:01
  • प्रकाशित: दिसम्बर 09, 2024

Rising Rajasthan Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सोमवार को राजस्थान राइजिंग समिट का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में उद्योग जगत के कई बड़े उद्योगपति मौजूद रहे. राजस्थान के विकास के तौर पर इसे बेहद अहम पहलू माना जा रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके लिए राजस्थान के लोगों को ढेर सारी बधाई भी दी. उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने वहां मौजूद सभी लोगों को संबोधित भी किया. पीएम मोदी ने कहा, 'लोकतंत्र, डिजिटल डेटा और डिलीवरी की पावर क्या होती है, ये भारत की सफलता से पता चलता है. भारत जैसे डायवर्स देश में लोकतंत्र इतना सशक्त हो रहा है कि ये अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है.' उन्होंने कहा, 'डेमोक्रेटिक रहते हुए मानवता का कल्याण, भारत का मूल चरित्र है. आज भारत की जनता अपने डेमोक्रेटिक हक के माध्यम से भारत में स्थिर सरकार के लिए वोट कर रही है. भारत के इस पुरातन संस्कार को हमारी युवा शक्ति आगे बढ़ा रही है. आने वाले अनेक सालों तक भारत, दुनिया के सबसे युवा देशों में रहने वाला है. भारत में युवाओं का सबसे बड़ा पुल होने के साथ ही सबसे बड़ा स्किल्ड युवा वर्ग भी होगा. इसके लिए सरकार एक के बाद एक कई फैसले ले रही है.'

संबंधित वीडियो