Rising North East Summit: नॉर्थ-ईस्ट मतलब एनर्जी का पावरहाउस- PM Modi ने समझाया पूर्वोत्तर का महत्व

Rising North East Investors Summit:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारत मंडपम में 'राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट' का उद्घाटन किया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि नॉर्थ ईस्‍ट हमारे लिये अष्‍टलक्ष्‍मी है. नॉर्थ ईस्‍ट का हर राज्‍य आज कह रहा है कि हम विकास के लिए तैयार हैं. भारत के 2047 तक विकसित होने के लिए पूर्वोत्‍तर के राज्‍यों का विकसित होना बेहद जरूरी है. दो दिन (23-24 मई) चलने वाला 'राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट' क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देगा. RisingNorthEastSummit #PMModi #GautamAdani #NorthEast #AdaniGroup

संबंधित वीडियो