डॉक्टरों और डायगनोस्टिक सेंटर की सांठ-गांठ का खुलासा

  • 5:50
  • प्रकाशित: दिसम्बर 03, 2017
डॉक्टरों और डायगनोस्टिक सेंटरों के बीच सांठ-गांठ के एक बड़े रैकेट का खुलास हुआ है. यह खुलासा कुछ डॉक्टरों और इनकम टैक्स के छापे के बाद हुआ है. इस मिलीभगत में मरीजों को टेस्ट के लिए भेजने के बदले डॉक्टरों को भारी कमीशन दिया जाता था. बताया जा रहा है कि कुछ डॉक्टरों को करोड़ों की कमीशन टेस्ट सेंटर द्वारा दी गई.