उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करने वाले हैं. इस मुलाकात में नेशनल हाईवे 74 पर 300 करोड़ के कथित घोटाले का मामला भी उठ सकता है. रावत ने मुख्यमंत्री बनने के बाद इस मामले में केंद्र से सीबीआई जांच कराने की मांग की. इस मामले में एक एफआईआर भी दर्ज है. लेकिन नितिन गडकरी चाहते हैं कि इस घोटाले की जांच न हो. उन्होंने त्रिवेंद्र रावत को एक चिट्ठी लिखकर कहा है कि ऐसी जांच से अफ़सरों का मनोबल टूटेगा. उन्होंने ये भी लिखा है कि अगर सीबीआई जांच होती है तो ऐसे हालात में उत्तराखंड में नेशनल हाईवे से जुड़े कोई और प्रस्ताव लाने से पहले केंद्र सरकार को पुनर्विचार करना होगा.