Republic Day Celebrations : राजपथ पर दिखेगी सैन्य ताकत, पहली बार 75 एयरक्राफ्ट का शौर्य प्रदर्शन

  • 4:33
  • प्रकाशित: जनवरी 23, 2022
73वां गणतंत्र दिवस समारोह (73rd Republic Day Celebrations) का आज राजपथ (Rajpath) पर फुल ड्रेस रिहर्सल (Full Dress Rehearsal) हो रहा है. इस दौरान राजपथ पर एक तरफ देश की सैन्य ताकत दिखेगी तो दूसरी तरफ देश की सांस्कृतिक झलक भी देखने को मिलेगी.पहली बार वायुसेना के 75 एयरक्राफ्ट राजपथ पर अपनी ताकत दिखाएंगे. रफाल तो होगा ही, 75 का आकार बनाते हुए 17 जगुआर एक साथ राजपथ के ऊपर से उड़ान भरेंगे.

संबंधित वीडियो