रविवार रात ख़बर आई कि पेट्रोल पंप वाले कार्ड मंज़ूर नहीं करेंगे, क्योंकि उनको एक फ़ीसदी सरचार्ज यानी एमडीआर देना है. लेकिन अब बताया जा रहा है कि पेट्रोल-डीजल ख़रीदने पर सरचार्ज न ग्राहक को देना होगा, न डीलरों को. ये बोझ बैंक और तेल कंपनियों को उठाना है. इसके बाद पेट्रोल पंप वालों ने फिर से डेबिट-क्रेडिट कार्ड लेने का ऐलान कर दिया.