यूपी में हाइब्रिड गाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार रजिस्ट्रेशन फ़ीस माफ़ करने जा रही है। सूत्र बता रहे हैं कि राज्य सरकार ने तय किया है कि पेट्रोल और बैटरी से चलने वाली हाइब्रिड गाड़ियों पर रजिस्ट्रेशन फ़ीस माफ़ करेगी ताक़ि प्रदेश में ऐसी गाड़ियों की बिक्री बढ़ सके। यूपी देश का सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मार्केट है। साल 2024 की पहली छमाही में उत्तर प्रदेश में कुल 2 लाख 36 हज़ार से ज़्यादा गाड़ियाँ बिकी हैं। पिछले साल जनवरी से जून में 2 लाख 8 हज़ार गाड़ियाँ बिकी थीं |