कनाडा में एक हिंदू मंदिर (Hindu Sabha temple in Brampton) में श्रद्धालुओं के साथ मारपीट हुई है. कुछ लोग खालिस्तानी झंडे लिए मंदिर परिसर में घुस गए और श्रद्धालुओं को पीटना शुरू कर दिया. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल (Khalistani Attack Hindu Temple Viral Video) हो रहा है. हिंदुओं पर हुए इस हमले की जमकर आलोचना हो रही है. ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर परिसर के भीतर खालिस्तानी चरमपंथियों द्वारा हिंदू-कनाडाई भक्तों पर हमला करने के बाद, प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और कनाडाई संसद सदस्य चंद्र आर्य ने हिंसा की निंदा की. पीएम जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने कहा कि ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी, कनाडा में सभी को अपने धर्म का पालन करने का अधिकार है.