नीति आयोग की स्कूली शिक्षा पर एक रिपोर्ट आई है. नीति आयोग स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर राज्यों की रैकिंग की है. इसके अनुसार केरल नंबर वन पर है और उत्तर प्रदेश 17 वें नंबर पर है. बड़े राज्यों में यूपी सबसे नीचे है. अगर स्कोर के हिसाब से देखेंगे तो केरल और यूपी में 40 प्रतिशत का अंतर है. हमारे सहयोगी रवीश रंजन शुक्ल बलरामपुर गए. यहां के स्कूलों में शौचालय कागज़ पर बने हैं. यही नहीं ऐसी इमारतों में स्कूल चल रहे हैं जिनमें छत नहीं है.