मिलिए रियल 'दंगल गर्ल' पूजा ढांडा से...

  • 4:20
  • प्रकाशित: जनवरी 11, 2018
जिस लड़की ने आमिर ख़ान की दंगल फ़िल्म में चोटिल होकर काम करने से मना कर दिया, वो कुश्ती के अख़ाड़े में बड़े कारनामे कर रही है. हरियाणा की पूजा ढांडा ने गीता फोगाट को हराकर गोल्ड कोस्ट में होने वाले कॉमनवेल्थ खेलों में जगह बनाई है और प्रो-रेसलिंग लीग में ग्लैमर गर्ल बनकर अखाड़े में नाम रोशन कर रही हैं. आनेवाले कॉमनवेल्थ खेलों की तैयारी को लेकर पूजा से बात की हमारे संवाददाता विमल मोहन ने.