फिल्‍म रिव्‍यू : जानिए कैसी है जॉन अब्राहम की फिल्‍म 'RAW'

  • 2:48
  • प्रकाशित: अप्रैल 05, 2019
जॉन अब्राहम की फिल्‍म 'रॉ' रिलीज हो चुकी है. फिल्‍म में जॉन के अलावा मौनी रॉय, जैकी श्रॉफ़, सिकंदर खेर, अलका अमीन, सुचित्रा कृष्‍णमूर्ति, रघुबीर यादव, अनिल जॉर्ज, राजेश श्रिंगारपूरे और मुश्ताक़ काक मुख्‍य भूमिका में हैं. फ़िल्म का निर्देशन किया है रॉबी ग्रेवाल ने और इसे लिखा है रॉबी ग्रेवाल, इश्राक एबा और श्रेयांश पांडे ने. सिनमटॉग्रफ़ी है तपन तुषार बासु की और कैमरा किया है हनीफ़ शेख़ ने. फ़िल्म को एडिट किया है निलेश गिरधर ने.