जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त होने और अलग केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद राज्य में जो पहला चुनाव हुआ वो जिला विकास परिषद यानी डीडीसी का हुआ. 25 दिन तक आठ चरणों में हुए इस मतदान के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. अब तक वोटों को गिनती हुई है. उसके मुताबिक फारूख अब्दुल्ला की अगुवाई वाला पीपुल्स अलायंस और गुपकार डिक्लरेशन कुल मिलाकर आगे चल रहा है. देखिए रवीश कुमार के साथ 'प्राइम टाइम'...
Advertisement
Advertisement