उत्तर बिहार में हिमालय से उतरने वाली नदियों की संख्या अनगिनत है. आज तक लोग ये मानते हैं कि क्षेत्र में दुख के सिवाय इन नदियों ने कुछ नहीं दिया है. पर इन नदियों के नाम का दुख से कोई लेना-देना नहीं है. लोगों ने हमेशा से नदियों को देवी के रूप में देखा है. नदियों के नाम,नदी और समाज के रिश्ते को बताते हैं. इन नदियों के नामों में सबसे ज्यादा नाम किसी आभूषण पर रखे गए हैं.