मुंबई सिर्फ ईंट, गारे और पसीने से नहीं बनी है. इसकी बुनियाद में कपास और अफीम का भी पैसा लगा है. जिससे मुंबई के लोगों के हाथ में नया पैसा आया. ये आज की बात नहीं है, 17वीं, 18वीं और 19वीं सदी की बात है. जो नही जानते हैं वो जानकर हैरान हो सकते हैं कि मुंबई अफीम से अमीर हुई. मुंबई ही नहीं अफीम के कारण भारत के पश्चिमी तट पर कई पूंजीपति बन गए.