14 अप्रैल अंबेडकर जयंती का दिन है डॉक्टर अंबेडकर को मीडिया के संदर्भ में भी देखने जानने की जरूरत है. अंबेडकर ने अपनी पत्रकारिता मराठी भाषा में की. इसके लिए उन्होंने अपनी भाषा पर काफी मेहनत भी की. 31 जनवरी 1920 को उन्होंने मूकनायक अखबार की स्थापना की इसके बाद जनता और बहिष्कृत भारत दो अखबार उन्होंने और निकाला. अंबेडकर जयंती पर बने इन तस्वीरों और मीम के माध्यम से उनके पत्रकारिता में योगदान को समझना जरूरी है. अंबेडकर का मानना था कि पत्रकारिता को आंख बंद कर भीड़ के साथ नहीं चलना चाहिए.