रवीश कुमार का प्राइम टाइम : इंसाफ, खाद और महंगाई - लाइन में लगे रहो भाई

  • 23:26
  • प्रकाशित: अक्टूबर 26, 2021
भांति-भांति के गोरखधंधों में शामिल अफसरों के सहारे किसी को फंसा देने के मामले भारत में एक नहीं, अनगिनत विश्वगुरु हैं. उनकी कहानियों से दिल दहलता है और बहलता भी है, लेकिन ऐसे अफसरों की तादाद इतनी है कि एक को हटाकर दूसरा लाया जाता है और खेल वही चलता है. आर्यन खान ही नहीं, इनके चंगुल में ऐसे कितने ही लोग फंसते चले जाते हैं.

संबंधित वीडियो