प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ऐसे नेता हैं, जिन्होंने अपने बारे में कॉमिक्स से जानकारी दी. बाल नरेंद्र के बारे में किस्सा है कि एक बार गेंद झील में गिर जाती है तो बाकी बच्चे गिर जाते हैं, क्योंकि उसमें मगरमच्छ रहता है. मगर बाल नरेंद्र झील में जाते हैं और मगरमच्छ के बच्चे को निकालकर घर ले आते हैं.देखिए रवीश कुमार का गैर-राजनीतिक प्राइम टाइम.