अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन और 400 विकेट का डबल धमाका करने वाले दुनिया के दूसरे सबसे तेज ऑलराउंडर बन गए हैं. अश्विन ने टेस्ट में अपने 3000 रन 88 मैच में कर दिखाया है. 88 टेस्ट मैच तक अश्विन के टेस्ट में 3043 रन और 449 विकेट दर्ज है. इस मामले में टेस्ट क्रिकेट में 3 हजार और 400 विकेट तक सबसे तेज पहुंचने वाले खिलाड़ी रिचर्ड हैडली रहे हैं. वो अपने 86वें मैच मैच में इस डबल धमाके को पूरा करने में सफल रहे थे.