NDTV के सुशील महापात्रा को रामनाथ गोयनका अवार्ड, 'काले पानी की नहर का सफेद सच' के लिए सम्‍मान | Read

  • 3:59
  • प्रकाशित: दिसम्बर 24, 2021
एनडीटीवी के सुशील महापात्रा को हिंदी की ब्रॉडकास्‍ट कैटगरी के लिए रामनाथ गोयनका अवॉर्ड मिला है. इससे पहले 2017 में भी यह सम्‍मान मिला था. सुशील को यह सम्‍मान उनकी 'काले पानी की नहर का सफेद सच' स्‍टोरी के लिए मिला है. यह स्‍टोरी 22 फरवरी को प्राइम टाइम पर टेलीकास्‍ट हुई थी.

संबंधित वीडियो