सीबीआई की अंदरूनी जंग का दायरा बढ़ गया है. आज ये मामला दिल्ली हाईकोर्ट और पटियाला हाउस कोर्ट पंहुच गया. राकेश अस्थाना अपने उपर 15 अक्टूबर को की गई एफआईआर के विरोध में हाईकोर्ट पंहुचे. वहां राकेश अस्थाना ने कहा कि उन्हें जानबूझ कर फंसाया जा रहा है. आरोप फर्जी है. सुनवाई के दौरान सीबीआई का कहना था कि वह जांच की आड़ में extortion racket चला रहे थे. बहरहाल हाईकोर्ट ने यथास्थिती बनाये रखने के आदेश दिये हैं. कोई स्टे भी नही दिया है, लेकिन राकेश अस्थाना को राहत देते हुए अगली सुनवाई तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. अब अगली सुनवाई 29 अक्टूबर को होगी.