महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (MNS)-भारतीय जनता पार्टी (BJP) गठबंधन की अटकलों ने राज्य की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी राज ठाकरे से हाथ मिला सकती है. ठाकरे सोमवार की रात लगभग 09:30 बजे दिल्ली पहुंच रहे हैं. मनसे प्रमुख दिल्ली में देवेन्द्र फड़नवीस, चन्द्रशेखर बावनकुले से मुलाकात करेंगे, यहां पर लोकसभा सीट साझा करने को लेकर बात हो सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वह प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं.