Operation Sindoor पर बोल रहे थे Rajnath Singh तभी खड़े हो गए Rahul Gandhi |Parliament Monsoon Session

  • 1:56
  • प्रकाशित: जुलाई 28, 2025

Parliament Monsoon Session: सीमा पार करना या वहां की जमीन पर कब्जा करना हमारा मकसद नहीं था. बल्कि आतंकवाद के खिलाफ था. ये उन लोगों के लिए था, जिन्होंने अपने प्रियों को खोया. हमने सिर्फ उन्हें टारगेट किया जिन्होंने आतंकवादी हमले को अंजाम दिया. सेना को पूरी आजादी दी गई, इसका उद्देश्य युद्ध छेड़ना किसी हाल नहीं था. जब भारत ने 10 मई को पाकिस्तान की हवाई पट्टियां तबाह कर डाली तो उन्होंने हार मान ली. उन्होंने कहा कि बहुत हो गया अब रुक जाइए, इस पर ऑपरेशन सिंदूर रोका गया. 

संबंधित वीडियो