दो दिन के दौरे पर जम्मू-कश्मीर गए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि वो राज्य सरकार के साथ मिलकर कश्मीर घाटी की तस्वीर और तक़दीर बदल देंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि जिन बच्चों पर पत्थरबाज़ी को लेकर केस दर्ज हुए हैं उन्हें वापस लिया जाएगा. उन्होंने खेल से जुड़े युवाओं को पुरस्कृत भी किया और भी सुविधाएं मुहैया करवाने की बात की. वहीं सीएम महबूबा ने कहा कि सीजफायर बढ़ाया जाए.