Rajnath Singh Bhuj Visit: Pakistan को 1 Billion Dollar देने वाले IMF को राजनाथ सिंह की दो टूक

Rajnath Singh Bhuj Visit: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को भुज की धरती से पाकिस्तान के लिए बशीर बद्र का यह शेर पढ़ा.उस भुज की धरती जिसने 1965, 1971 की जंग और 2025 के ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के बदन में सिहरन पैदा कर दी. भारत की सैन्य ताकत के आगे कहां ठहरता है, उन्होंने यह तस्वीर भी पाकिस्तान को दिखा दी. साथ ही मसूद अजहर के आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद को 14 करोड़ की मदद देने वाली पाकिस्तान को हिदायत दी कि वह आतंकी ढांचे को दोबारा खड़ा करने की कोशिश न करे. रक्षा मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) को भी दो टूक कहा कि उसने दो एक मिलियन डॉलर की जो मदद पाकिस्तान को दी है, वह एक तरह से आतंक के लिए इनडायरेक्ट मदद है.

संबंधित वीडियो