लोकसभा में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने आंध्र प्रदेश का ध्यान रखा है. आंध्र प्रदेश की जो भी ज़रूरत होगी, हम देंगे. 30 साल से हो रही वन-रैंक-वन-पेंशन की मांग को हमने पूरा किया. उन्होंने कहा कि मॉब लिंचिंग की घटनाएं बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं और मैंने राज्य सरकारों से इसके खिलाफ सबसे कड़े कानून बनाने के लिए कहा है, लेकिन मैं इस मुद्दे को उठाने वाले लोगों को बताना चाहता हूं कि इससे भी बड़ा मॉब लिंचिंग का मामला 1984 में सिखों के खिलाफ नरसंहार के समय हुआ था.
(सौजन्य: लोकसभा टीवी)