पोखरण में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, 'परमाणु नीति हालात मुताबिक'

  • 0:44
  • प्रकाशित: अगस्त 16, 2019
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान से चल रहे तनाव के बीच भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पोखरण में कहा है कि आज हमारी न्यूक्लियर पॉलिसी 'No First Use', लेकिन आगे क्या होगा ये हालात बताएंगे. पोखरण दौरे पर गए राजनाथ सिंह ने कहा, 'आज तक हमारी न्यूक्लियर पॉलिसी No First Use' है. भविष्य में क्या होगा यह परिस्थितियों पर निर्भर करेगा.'