अदाणी पोर्ट एंड एसईज़ेड लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (MD) तथा CEO करण अदाणी (Karan Adani) ने कहा कि राजस्थान में अदाणी समूह की पहलों के चलते 37,000 से ज़्यादा रोज़गार पैदा हुए हैं. मुंबई में आयोजित राइज़िंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान करण अदाणी ने राजस्थान सरकार की इंडस्ट्री-फ़्रेंडली माहौल तैयार करने की कोशिशों की तारीफ़ की, और कहा कि अदाणी समूह ने जैसलमेर और बाड़मेर में 5 गीगावॉट क्षमता वाले पॉवर प्लान्ट स्थापित किए हैं.