राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot On Covid) ने NDTV Solutions Summit में कहा कि इस बार जो कोरोना है वह अलग तरह का मिजाज रखता है. बहुत ही तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहा है. बच्चों और युवाओं को भी ज्यादा संक्रमित कर रहा है. मृत्यु दर बढ़ रही है. एक अप्रैल के बाद जो लहर आई है उसने सबको हैरानी में डाल दिया है. राजस्थान में भी उसका प्रभाव हुआ है. मृत्यु दर तो 0.3 प्रतिशत है लेकिन एक्टिव केस साठ हजार हो गए हैं. यह हमारे लिए बहुत चिंता का विषय है. मार्च में 31 लोगों की मौत हुई थी अब तो रोज 31 से 35 तक मौतें हो रही हैं. राजस्थान की स्थिति अन्य राज्यों की तुलना में अच्छी है.