राजस्थान के सीकर में PM मोदी ने कहा- "I.N.D.I.A नाम के पीछे छुपाना चाहते हैं UPA के कारनामे"

  • 1:29
  • प्रकाशित: जुलाई 27, 2023

विपक्षी मोर्चे पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यूपीए के काले कारनामों को छिपाने के लिए नया फ्रंट I.N.D.I.A बनाया गया है. लेकिन जनता सब जानती है. UPA के कुकर्म याद ना आए इसलिए इन्होंने अपना नाम बदलकर लिया है.  कांग्रेस आज देश की सबसे बड़ी दिशाविहीन पार्टी बनकर रह गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीकर की रैली में कहा, "कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने एक नया पैंतरा चलाया है, ये पैतरा है- नाम बदलने का. पहले के जमाने में कोई पीढ़ी या कंपनी बदनाम हो जाती थी, तो तुरंत नया बोर्ड लगाकर लोगों को भ्रमित कर अपना धंधा पानी चलाने की कोशिश करती थी. कांग्रेस भी वहीं कर रही है. UPA के कुकर्म याद न आए इसलिए उसे बदलकर I.N.D.I.A कर दिया है." 

संबंधित वीडियो