राजस्थान का सियासी घमासान थम चुका है लेकिन इसपर अभी भी मंथन जारी है. कांग्रेस का संकट इस वजह से एक बार फिर गहरा गया है कि पार्टी को सचिन पायलट की मंशा पर संदेह है. यह कहना है कांग्रेस पार्टी के सूत्रों का. इसी के साथ सुलह की कोशिशों को बड़ा झटका लगा है. बता दें कि बुधवार को सचिन पायलट का एक बयान सामने आया था कि वह बीजेपी में कभी शामिल नहीं होंगे. उन्होंने कहा था कि पार्टी के सामने उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है.