Rajasthan News: दौसा से करीब 14 किलोमीटर दूरी पर एक छोटा सा गांव अलूदा देशभर में प्रसिद्ध है. आजादी का पहला तिरंगा अलूदा के चौथमल बुनकर ने बनाया था. जिसे 15 अगस्त वर्ष 1947 को लालकिले किले की प्राचीर पर फहराया गया था. आजादी के समय लाल किले की प्राचीर से दौसा जिले के अलूदा गांव में बना तिरंगा फहराया गया था. लेकिन अब उसी तिरंगे के कारीगर अपनी न्यूनतम मजदूरी को भी मोहताज हैं.