Jaipur Coaching Gas Leak: महेश नगर इलाके में स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान में रविवार को क्लास के दौरान अचानक छात्रों को सांस लेने में तकलीफ और तेज सिरदर्द की शिकायत होने लगी. इस घटना के बाद प्रभावित छात्रों को निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया. गोपालपुरा स्थित कोचिंग सेंटर में रविवार शाम को रीट परीक्षा की तैयारी के लिए क्लास चल रही थी. उस वक्त कक्षा में करीब 350 छात्र मौजूद थे. क्लास के दौरान अचानक कमरे में अजीब सी गंध फैल गई, जिससे छात्रों को खांसी और सांस लेने में दिक्कत होने लगी. सबसे पहले कक्षा के आगे बैठी लड़कियों ने गंध महसूस की. जानकारी के अनुसार, कुल 10 लोग बेहोश हो गए, जिनमें 8 छात्राएं, 1 छात्र और 1 कुक शामिल हैं. एक छात्र ने बताया कि पिछले 15-20 दिनों से कोचिंग में किसी तरह की गंध महसूस हो रही थी. #RajasthanNews #JaipurNews #JaipurCoaching