Rajasthan BAP MLA Bribe Case: राजस्थान के बागीदौरा से भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के विधायक जयकृष्ण पटेल के 20 लाख रुपए रिश्वत लेने का मामला सामने आया है, जिसके बाद MLA जयकृष्ण को उनके जयपुर स्थित सरकारी आवास से रविवार को गिरफ्तार किया गया. जहां ACB ने रिश्वत की बीस लाख की रकम बरामद की है. साथ ही ACB ने विधायक के गनमैन, ड्राइवर और सोशल मीडिया टीम से भी पूछताछ की.