विवादों में फंसी राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की। हाल के दिनों में ललितगेट के मुद्दे ने सरकार और पार्टी की परेशानी बढ़ा दी है। ऐसे में 21 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मॉनसून सत्र से पहले बीजेपी इन मुद्दों पर विपक्ष के हमलावर रवैये से बचने के लिए रणनीति बनाने की कोशिश में है।