राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में जातिगत गणना कराने का ऐलान किया है. विधानसभा चुनाव के ऐलान और आचार संहिता लागू होने के पहले उन्होंने इसका ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार की तर्ज पर जातिगत गणना कराई जाएगी. राजस्थान में 50 फीसद से ज्यादा आबादी ओबीसी है. ऐसे में उनके इस कदम को ओबीसी वोट बैंक को साधने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.