Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत की खबर आ रही है. ये हादसा सिरोही जिले में आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के किवरली के पास आज तड़के करीब 3 बजे हुआ. इस दर्दनाक सड़क हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. वहीं, एक महिला गंभीर रूप से घायल है, जिसे प्राथमिक इलाज के बाद सिरोही रेफर किया गया है.